हरियाणा से अनाज मंड़ी में आए यात्री, पुलिस प्रशासन आया हरकत में

2020-04-25 4

कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को लेकर जहां पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में बंद पड़ा हुआ है तो वहीं जगह-जगह फंसे यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कमरतोड़ मेहनत कर रहा है। हजारों की संख्या में हर राज्य और शहर में लोग फंसे हुए हैं। अपने घर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं। इसी को देखते हुए प्रत्येक राज्य के शासन प्रशासन भी उन्हें उनके घर भेजने के लिए लगे हुए हैं। इसी के मद्देनजर हरियाणा से कोसीकला अनाज मंडी में हजारों यात्रियों के आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। जिसको लेकर दो दर्जन से ज्यादा सरकारी बसें अनाज मंडी परिसर में पहुंची । करीब 4000 लोग हरियाणा से बसों में उत्तर प्रदेश में आने की सूचना मिल रही थी। पुलिस विभाग और शासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया सभी श्रमिकों का कोसी अनाज मंडी में स्वास्थ्य परीक्षण होगा उसके बाद अपने अपने शहर के लिए निकालें जाएंगे। इन सभी यात्रियों को घर भेजने के लिए करीब 200 बसें एकत्रित की जा रही हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires