मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में लॉकडाउन व्यवस्था के मद्देनजर आगामी रमजान पर्व के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था की गई। अभिषेक यादव के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान आगामी रमजान पर्व के संबंध में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किए गए हैं जिसके चलते पिछले दिनो जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों/धर्मगुरुओं को आमंत्रित कर पीस कमेटी की गोष्ठी का थानावार आयोजन किया गया। इस पीस कमेटी मीटिंग में जिले के आला अधिकारियों द्वारा धर्मगुरुओं से बात कर उन्हे कोरोना संक्रमण से रोकथाम के संबंध में ब्रीफ करते हुए बताया कि आप सभी लोग क्षेत्रवासियों से अपील करें कि इस बार रमजान पर्व को घर में रहकर ही मनाएं तथा यह सुनिश्चत करे कि धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न होने पाए जो लॉकडाउन के मद्देनजर पूर्णत: प्रतिबंधित है। अधिकारियों द्वारा धर्म गुरुओं को यह भी विश्वास दिलाया गया कि रमजान के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहेगी जिसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं । जिस पर धर्मगुरुओं द्वारा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए पूरी तरह आश्वस्त किया गया।