उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक स्कूल के पास बने शक्कर मिल में केमिकल का यूज स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बन गया। स्कूल के करीब 300 बच्चे इस केमिकल की चपेट में आ गए। 100 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार शामली में सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल के पास एक शक्कर मिल बनी हुई है। मिल का कचरा नष्ट करने के लिए वहीं स्कूल के बाजू में गडढा खोदकर प्लांट के केमिकल को नष्ट करने का काम किया जा रहा था।