दिल्ली: तीन दिन से गायब युवक की टुकड़ों में कटी लाश मिली
2020-04-25
1
महरौली थाना क्षेत्र में 29 साल के विवेक जोशी नाम के युवक का शव टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखा हुआ मिला है। जघन्य वारदात के शिकार हुए इस युवक के शव के टुकड़े दोस्त के ही फ्रिज से बरामद किए गए हैं।