उत्तराखंड के बागेश्वर में शिक्षा विभाग ने कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यलय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर स्कूल को फिर से संचालित करने की मांग की है. कौसानी राजमार्ग पर फटगली के पास प्राइमरी स्कूल को दो साल पहले शिक्षा विभाग ने कम छात्रों की संख्या के आधार पर बंद कर दिया था. वहीं शिक्षा विभाग ने कहा है कि 10 से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.