Bihar: पटना में फिर लगे लालू-नीतीश के पोस्टर, चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी

2020-04-25 94

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर 'पोस्टर' लगाए गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस पोस्टर ने सूबे की सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है. राजधानी में इनकम टैक्स चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया. इसमें तस्वीरों को दर्शाते हुए पिछली राजद सरकार के कामों का हिसाब मांगा गया है और नीतीश सरकार के काम का हिसाब दिया गया है. हालांकि यह पोस्टर किसने लगाया है, इसे लेकर अब तक कोई भी सामने नहीं आया है. न ही पोस्टर में किसी पार्टी, संगठन या व्यक्ति के नाम का उल्लेख है. पोस्टर के माध्यम से आरजेडी पर हमला बोला गया है.