UP: सर्दी के प्रहार से लोग हुए बेदम, लखनऊ से लेकर मेरठ तक कोहरे की मार, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

2020-04-25 2

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. हालांकि, दिल्ली में आज ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, नोएडा और मेरठ में जानलेवा ठंड का सितम अभी भी जारी है. ठंड के मारे में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. तो जनृ-जीवन भी प्रभावित हो गया है. कहीं कोहरे के कहर ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. तो सर्दी के सितम से लोग अलाव जलाने को मजबूर हो गए है.