नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में सरकार अब लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाने का काम करेगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान के जोधपुर में रैली की. उधर गोवा की राजधानी पणजी में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी रैली करेंगे. जोधपुर में रैली करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, वे इस कानून को अल्पसंख्यक विरोधी साबित करके दिखाएं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोलते हुए अमित शाह ने ऐलान किया कि जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लें लेकिन बीजेपी इस कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, अगर कानून पढ़ा है तो इसपर चर्चा करने के लिए आ जाइए. अगर नहीं पढ़ा है तो मैं आपको इटली में इसका ट्रांसलेशन भेजने के लिए तैयार हूं