Rajasthan: कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत पर राजनीति तेज

2020-04-25 0

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अस्पताल पहुंचने से पहले बिछाए गए हरे कालीन ने बीजेपी को एक और मौका दे दिया है. ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी को आगाह किया है कि वह अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर राजनीति न करे. यहां अभी तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मसले पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह समेत स्मृति ईरानी निशाने पर ले चुकी हैं. इसके अलावा बसपा और सपा भी निशाना साधने में पीछे नहीं हैं.