दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए हमले का देशभर में विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर रात 12 से 2 बजे के बीच कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े छात्र हाथ में कैंडिल लेकर पहुंचे. भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात की गई थी. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने इस हिंसा के लिए भाजपा सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया.