Khoj Khabar Special: ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे भीषण आग, स्वाहा हो गए 50 करोड़ बेजुबान

2020-04-25 2

ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में अबतक की सबसे भीषण आग देखने को मिल रही है. जंगलों में महीनों से लगी आग ने लोगों और बेजुबान जानवरों को मार डाला, हवा को प्रदूषित कर दिया है. आग की रिकॉर्ड गर्मी और तेज हवाओं ने देश में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है. वॉक्स के अनुसार, पहले से चल रहे बुशफायर संकट ने 480 मिलियन से ज्यादा जानवरों को मार डाला है और 900 से ज्यादा घरों को बर्बाद कर दिया है. इस आपदा से कई दिल दहला देने वाली छवियां सामने आई हैं जो इस तबाही के असली पैमाने को दिखाती है.