Rajasthan: नहीं थम रहा नवजातों की मौत का सिलसिला, मरने वालों की संख्या पहुंची 104

2020-04-25 0

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में नवजात शिशुओं की मौत (newborn deaths) का सिलसिला नहीं थम रहा है. यहां पर 48 घंटे में 13 और बच्चों की मौत हो गई है. इसके बाद यह आंकड़ा 104 पहुंच गया है. बता दें कि कोटा के जेके लॉन अस्पताल में दिसंबर माह में 963 मासूमों की मौत हो चुकी है. आखिर इन मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन है.

Videos similaires