BSP अध्यक्ष मायावती का बयान- 2019 रहा हिंसात्मक, देश में अमन और चैन का वातावरण बना रहे

2020-04-25 2

BSP सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि साल 2019 काफी हिंसात्मक रहा. सभी धर्मों की संस्कृति और सभ्यता का ध्यान रखना चाहिए. किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसका खास ख्याल रखने की जरुरत है. देश नें अमन और चैन का माहौल बना रहे.1 जनवरी को प्रेस को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा, "वर्ष के पहले दिन, मुझे फुले, अम्बेडकर जैसे महान लोगों की याद आती है, जिन्होंने समाज में समानता की नींव को मजबूत किया, जो हमारी पार्टी का मार्ग है. मैं इस वर्ष की प्रार्थना करती हूं कि ये पिछले साल जितना दर्दनाक न हो.

Videos similaires