रेल किराए के बढ़ते दाम पर RJD नेता मनोज झा ने केंद्र को घेरा, बोले- क्रोनी पूंजीपति मुल्क की सियासत और अर्थनीति तय कर रहे है

2020-04-25 2

रेलवे ने ऩए साल पर अपना किराया क्या बढ़ाया विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सरकार की अलोचनाएं करनी शुरू कर दी. RJD नेता मनोज झा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन आ रहे हैं और लोगों की थालियों से रोटियां गायब हो रही है. न जाने किसके इशारों पर चल रही है सरकार. अनर्थ नीति में तब्दील होती जा रही है. सरकार के पास लोगों को राहत देने के लिए कोई क्लू मौजूद नही है. बीजेपी घाटे में जाने की तैयारी कर रही है. 5 क्रोनी पुंजीपति मेरे मुल्क की सियासत और अर्थनीति तय कर रहे है.