जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) ने फिर एक बार बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जम्मू कश्मीर (J&K) के कावाडारा (Kawdara) में आतंकियों (terrorists) ने ग्रेनेड अटैक (Granade Attack) किया है. कावाडारा एरिया पुराने श्रीनगर में आता है. वहीं इसके पहले पाकिस्तान एलओसी पर लगातार गोलाबारी और मोर्टार दाग रहा है.