पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में गुरुवार को एक बार फिर भीषण विस्फोट हुआ. पुलिस अवैध पटाखा कारखानों से जब्त बारूद और पटाखों को निष्क्रिय करने पहुंची तभी यह हादसा हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कई किलोमीटर दूर घरों में दरार पड़ गई. धमाके की जद में आने से पुलिस की दो गाड़ियों में भी आग लग गई. इसके बाद विस्फोटकों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया को अविलंब रोकने का निर्देश दिया गया है.