डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर तैयारी तेज हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश दुनिया का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा. उत्तर प्रदेश में सैन्य हथियार बनेंगे जिससे रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में ऐसे कई आयोजन हुए जिससे उत्तर प्रदेश का नाम वैश्विव स्तर पर बढ़ा है. डिफेंस एक्सपो-2020 के आयोजन से प्रदेश को काफी लाभ पहुंचेगा.