बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। रोहतास जिले के दनवार में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोगों की घायल बेहद गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक छठ पूजा खत्म होने के बाद शुक्रवार रात दनवार के एक गांव में भोज के बाद लोगों ने शराब पी थी।