बिहार में NPR पर तकरार शुरु हो गई है. सूबे में NPR लागू करने को लेकर NDA में ही अलग अलग बयान सामने आ रहे है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूबे में 15 से 28 मई के बीच NPR को अपडेट कर लागू करने की बात कही थी. वहीं JDU ने अब इसपे साफ कर दिया है कि NPR को लेकर बिहार कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं हुई है. JDU नेता श्याम रजक ने साफ कहा कि NPR पर काम करना सुशील मोदी का निजी बयान है. देखें वीडियो.