दिल्ली के चुनावों में कहीं न कहीं तीन तलाक हो, राम जन्म भूमि विवाद हो या फिर धारा 370 को हटाना हो या नागरिकता कानून का मुद्दा हो. बीजेपी सरकार दिल्ली चुनाव में हर मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगी. अमित शाह ने बूथ सम्मेलन में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अपनी जीत निश्चित करनी है. वहीं कांग्रेस के नेता राजीव त्यागी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार किया है.