Khoj Khabar: JNU हिंसा पर भड़के सियासी शोले, क्राइम ब्रांच को नकाबपोश चेहरों की तलाश

2020-04-25 3

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जिसकी पहचान देश में ही नहीं दुनिया में भी है. कई नामचीन हस्तियां भी JNU से पढ़े है. तो कई नोबेल पुरस्कार विजेता भी इस यूनिवर्सिटी से निकले है. मगर अब JNU पर ऐसी सियासत का संग्राम छिड़ा है जिसका कोई नजरिया नही है. रविवार की शाम जेएनयू में हुई हिंसा से राजनीति का पारा परवान पर है. देखें रिपोर्ट.