Religion: नए साल पर आस्था के रंग में डूबे भक्त, काशी में गूंजा हर- हर महादेव, उज्जैन में महाकाल की खास आरती

2020-04-25 1

हिंदुस्तान आस्था का देश है और शहर-शहर नए साल की शुरुआत लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना के साथ की. नए साल पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने काशी के मंदिरों में हर हर महादेव गूंजता सुनाई दिया. वाराणसी में गंगा आरती और मंदिर दर्शन के साथ लोगों ने नए साल की शुभ शुरुआत की. वहीं उज्जैन में महाकाल की खास आरती की गई. तो वहीं मथुरा में कान्हा की आस्था के रंग में डूबे नजर आए भक्त. कान्हा की आराधना के साथ ही भक्तों ने अपनी हर इच्छा भगवान कृष्ण को बताई.

Videos similaires