Sabse Bada Mudda: गोरखपुर में 392 शौचालय का घोटाला, अधिकारी हैरान, जानें-कहां हुई गड़बड़ी

2020-04-25 13

गोरखपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किमीं दूर सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा मझौरा में शौचालय निर्माण की जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे अफसरों के होश उड़ गए. करीब 47 लाख रुपये खर्च करके बनाए गए 392 शौचालय की चोरी हो गई. गड़बड़ी सामने आने के बाद ग्राम प्रधान व तीन ग्राम सचिवों को नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब 15 दिनों के अंदर मांगा गया है.