Rajasthan: कोटा में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, अब तक 101 बच्चों ने तोड़ा दम

2020-04-25 0

राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पतालों में अबतक 101 बच्चों की मौत हो चुकी है. पिछले 32 दिनों में 101 बच्चों की मौत हो चुकी है, लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद सरकार ने जांच के कड़े आदेश दे दिए है. हालांकि, अबतक बच्चों की मौक के पीछे का कारण पता नहीं लग पाया है. वहीं डाक्टर्स भी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे है. तो वहींं कोटा के जेके लोन ICU में बदइंतजामी फैली हुई है. चारों और गंदगी फैली हुई है, साफ- सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है.