Uttar pradesh: बरेली- बच्चों के झगड़े में चली गोली, जमकर चले लठी-डंडे
2020-04-25 1
मामला है यूपी के बरेली की जहां दो बच्चों के बीच हुए झगड़े ने विकराल रूप ले लिया. बता दें बच्चों के झगड़ा परिजनों तक पहुंचा तो दोनो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इतना ही नहीं आलय यह था कि दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने एक दूसरे पर जमकर गोलीबाजी की.