राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में टिड्डियों का कहर जारी है. किसान को टिड्डियों के अटैक से काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बीकानेर जिले के प्रशासनिक और कृषि विभाग के अधिकारियों की मदद से इस मुसीबत को काफी हद तक दूर कर लिया गया है. टिड्डियों के हमले किसानों की फसलें तबाह हो चुकी है जिसके बाद प्रशासन किसानों को मुआवजा देगा.