Uttarakhand: भारी बर्फबारी बनी मुसीबत, कहीं सड़क बंद तो कहीं लाइट नहीं

2020-04-25 1

उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के कारण कई लोगों की जान पर बन आई है. उत्तरकाशी में पॉलीटेक्निक छात्रों का एक ग्रुप ट्रैकिंग के लिए निकला था. 7 पालीटेक्निक छात्र गंगोत्री के लिए निकला था. रास्ते में राड़ीटॉप में बर्फ में यह ग्रुप फंस गया जिससे एक छात्र की मौत हो गई. SDRF की टीम ने फंसे हुए छात्रों को बर्फ से निकाल लिया है. एक छात्र की मौत हुई है. लगातार बर्फ समस्या बनती जा रही है. जिसके कारण कई सड़क पूरी तरह बंद हो गई हैं.

Videos similaires