फिल्ममेकर अशोक पंडित से सुनिए कश्मीरी पंडितों का अपने मुल्क से पलायन की पीड़ा का दर्द

2020-04-25 3

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कश्मीरी पंडितों की वापसी और नागरिकता कानून के विरोध को लेकर कहा कि कश्मीरी हिंदू किसी से नहीं डरता, फर्क इतना ही है आप गाली गलौच करते हो, विरोध करते हो, हम विरोध नहीं करते. हम भी अपने तरीके से लड़ाई लड़ेंगे. देखें कश्मीरी पंडितों के दर्द पर और क्यो बोलेंं अशोक पंडित.