दिल्ली 70: दिल्ली की 70 सीटों का सियासी संग्राम, कोंडली विधानसभा क्षेत्र में चलेगी झाड़ू या खिलेगा कमल, देखें स्पेशल

2020-04-25 46

दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे हुए हैं. दिल्ली 70 में देखिए लोगों के मन में इस बार क्या नईं उम्मीदें है. कोंडली विधानसभा सीट का हाल देखें. कोडंली के लोगों को विकास वाली सरकार चाहिए. 8 फरवरी को बीजेपी, आप और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसके बाद 11 फरवरी को मतदानों के नतीजे घोषित होने के बाद ही पता लगेगा कोंडली में झाड़ू चलेगी या कमल खिलेगा.