दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में द्वारका एक प्रमुख सीट है. क्षिणी-पश्चमी दिल्ली में आने वाला द्वारका विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है. द्वारका विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं में अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या 12.64 फीसदी है. 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक 193 मतदान केंद्रों पर 212583 वोटर मतदान करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 59.87% मतदान हुए जबकि 2015 के विधानसभा चुनावों में 67.76% मतदान हुए थे. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को क्रमशः 29.91%, 9.29% और 59.08% वोट मिल थे और आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री विधानसभा के लिए चुने गए थे.