निर्भया मामले में एक और मोड़ आ गया है. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड के दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी. दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले दिनों उसकी नाबालिग होने की याचिका खारिज कर दी थी. बता दें कि निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड के चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया. गुरुवार को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा था.