Khabar Cut To Cut: ड्रोन का साजिश टीवी पर डीकोड, देखिए ड्रोन का लाहौर कनेक्शन

2020-04-25 2

भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों ओर जीपीएस आधारित ड्रोन की मदद से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने के आरोप में सेना के एक नायक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए लोगों से दो चीन निर्मित ड्रोन, 12 ड्रोन की बैटरी, विदेश निर्मित ड्रोन के कंटेंनर, इंसास राइफल की कारतूस और दो वाकी-टॉकी के सेट सहित छह लाख 22 हजार रुपये नकद राशि बरामद की गई है.