नोएडा के ESIC अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर है. येअस्पताल नोएडा सेक्टर 24 में स्थित है. आग लगने की वजह से लोगों में अफरा तफरी मच गई है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक दमकल की तीन गाड़िया मौके पर मौजूद है आग भुजाने में जुटी हुईं है. फिलहाल इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें, दिल्ली एनसीआर में आग लगने की ये दूसरी घटना है.