जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है. सड़कों पर बर्फ जमीं है, किसी के लिए यह मुसीबत है तो कोई इसी बर्फ को अपने हुनर से तराश रहा है. जुबैर अहमद ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है जिन्होंने बर्फ की कार बना डाली. सड़क किनारे खड़ी बर्फ की कार ने सबका ध्यान अपनी ओंर खींच लिया है.