कोच्चि में दो दिन के अंदर 5 सेकंड में गिराई गई 4 अवैध इमारतें, SC के आदेश पर प्रशासन का एक्शन

2020-04-25 0

केरल के कोच्चि में समुद्र किनारे बने अवैध अपार्टमेंट को रविवार को गिरा दिया गया. कोच्चि के मरादु नगरपालिका क्षेत्र में स्थित 55 मीटर ऊंची इमारत का निर्माण तटीय नियमन क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लंघन कर किया गया था. इससे पहले इमारत के दो सौ मीटर के इलाके में चारों तरफ से लोगों को हटा लिया गया था और सभी प्रकार के यातायात की आवाजाही रोक दी गई थी.