Nirbhaya Case: दोषियों की फांसी में हो रही देरी पर बोलीं निर्भया की मां- वकीलों ने कानून का मजाक बना रखा है

2020-04-25 0

फांसी में हो रही देरी और दोषियों को बचाने वाली वकील इंदिरा जयसिंह के बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि ऐसी महिलाओं को दोषियों के साथ 4 दिन जेल में रखों. ऐसी महिलाओं की कोख से ही दरिंदे पैदा होते है. वहीं निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों के वकील जिस तरह अलग अलग पैंतरे अजमा रहे वो कानून का मजाक बना रहे हैं.