दुनिया के सामने इमरान खान ने कबूला- भारत के बिना पाकिस्तान की नहीं कोई औकात

2020-04-25 2

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया के सामने ये बात कबूल ली है कि भारत के बिना पाकिस्तान की दुनिया में कोई औकात नहीं. कल तक भारत को एटम बम और जंग की धमकी देने वाले इमरान ने दावोस में खुलकर अपना लिया है कि जब तक पाकिस्तान के रिश्ते भारत से सामान्य नहीं होंगे, तब तक मुल्क की कंगाली दूर नही होगी.