Uttarakhand: चमोली- 10 किलो मीटर तक कंधे पर ट्रांसफॉर्मर लाद कर गांव पहुंचे लोग

2020-04-25 23

यह हैरान करने वाली तस्वीरें चमोली की हैं जहां गांव का ट्रांसफार्मर फुक गया. जिसके चलते लोगों ने बिजली विभाग से गुहार लगाई. जब बिजली विभाग गांव में ट्रांसफॉर्मर पहुंचाने में नाकान हुआ तो गांव के लोग बल्ली के सहारे खुद ही इसे अपने कंघों पर लाद लाए