साईं जन्मस्थली पर विवाद गलत, शिरडी वाले मामले को दे रहे तूल- मुंबई साईं धाम के पुजारी

2020-04-25 1

शिरडी इलाके में अनिश्चित कालीन बंद के ऐलान के बाद शिरडी आने वाले साईं भक्तों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते देश के अन्य इलाकों से साईं भक्त नाराज हो गए है. इस पूरे विवाद पर मुंबई के साईं मंदिर में भक्तों से न्यूज नेशन ने बातचीत की. साईं धाम के पुजारी ने देखें क्या कहा.