Nirbhaya Case: दोषी पवन गुप्ता की 'नाबालिग' दलील, SLP पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

2020-04-25 2

निर्भया केस मामले में फांसी की सजा पाने वाला दोषी पवन गुप्ता की वारदात के वक्त नाबालिग याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी. हाईकोर्ट पहले ही इस अर्जी को खारिज कर चुका है. फांसी के फंदे से बचने के लिए निर्भया के दोषी तमाम कोशिशें अजमा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट आज SLP पर दोषी की अर्जी पर सुनवाई करेगी.