निर्भया गैंग रेप मामले में दोषी पवन की उस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा था कि घटना के समय वह नाबालिग था. इस मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ता की अपील को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहले ही दलीलें दी जा चुकी हैं. ऐसे में अब इस मामले को दोबारा उठाने का कोई मतलब नहीं. दिल्ली के निर्भया गैंग रेप मामले में दोषी पवन की याचिका पर सुनवाई को दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की.