साईं जन्मभूमि पाथरी संस्थान का बड़ा फैसला सामने आया है. जन्मस्थान का हक दिलाने के लिए अब विवाद अदालत का रुख करेगी. शिरडी के दवाब में आने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे पर संस्थान से बयान पलटने का भी आरोप लगाया है. पाथरी के विकास के लिए सीएम ने 100 करोड़ के बजट का ऐलान किया था.