दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए मंगलवार आखिरी दिन है. सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता आज अपना नामांकन करेंगे. केजरीवाल सोमवार को ही नामांकन करने वाले थे. इसके लिए उन्होंने रोड शो भी किया था. लेकिन समय से वह निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंच पाए थे. जिसके कारण वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अंतिम समय में बीजेपी ने सुनील यादव और कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को मैदान में उतारा है. नामांकन से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर ट्वीट कर निशाना साधा.