खोज खबर: साईं के धर्म पर बहस क्यों, साईं के नाम पर हिंदू मुस्लिम क्यों
2020-04-25 5
शिरडी के साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पहले CM उद्धव ठाकरे ने साईं के जन्मस्थली को पाथरी को बताया था और इसके विरोध में रविवार को शिरडी में बंद बुलाया गया. वहीं अब साईं के भक्तों के लिए मजहब की दीवार तैयार की जा रही है.