Indore: जिम ट्रेनर की अनोखी रनिंग बारात, फिटनेस के लिए जागरुक करने दूल्हे के साथ दौड़ लगाते बराती

2020-04-25 7

इंदौर की सड़क पर एक अनोखी तरह की बारात निकाली गई. बैंज बाजे के साथ शेरवानी और माला पहने दूल्हा सड़क पर दौड़ लगाने लगा. वहीं दूल्हे के साथ बाराती भी दौड़ लगाते हुए शादी के मंडप तक पहुंचे. पेशे से फिजिकल जिम ट्रेनर दूल्हे ने फिटनेस के लिए लोगों को जागरुक करने की मुहिम के चलते अनोखी बारात निकालने की सोची.

Videos similaires