कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गोडसे एक ही विचारधारा के हैं. उन्होंने आगे कहा कि गोडसे ने महात्मा गांधी को इसलिए गोली मारी, क्योंकि वह खुद पर विश्वास नहीं करता था. वो किसी से प्यार नहीं करता था. उसे किसी की परवाह नहीं थी.