ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ही अगर चोरी करने लग जाए तो फिर जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद करने लगेगी. नोएडा में एक पुलिस वैन गश्त लगाते हुए अचानक डेयरी के सामने आकर रुकती है. पुलिसकर्मी सर्तकता के साथ चारों और देखता है जिसके बाद पुलिसकर्मी दूध के crates को चेक करते हुए उसमे से दूध के पैकेट्स निकाल लेता है. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.