बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधावर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पार्टी को हिंदुओं का दुश्मन बताया. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के बयान पर पलवार करते हुए उन्होंने कहा, उनका ये बयान कांग्रेस की पोल खोलता है. अब कांग्रेस को 'मुस्लिम लीग कांग्रेस' बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, राहुल गांधी जहां जाते हैं, अफजल हम शर्मिंदा के नारे लगाते हैं.