दिल्ली 70: राजौरी गार्डन विधानसभा सीट में चलेगी 'झाड़ू' या खिलेगा 'कमल', देखें दिल्ली चुनाव पर खास पेशकश

2020-04-25 10

दिल्ली की 70 सीटों का सियासी महासंग्राम जारी है. आप, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी नेताओं के साथ साथ उम्मीदवार दिल्ली की जनता को भुनाने के लिए चुनावी रैली के साथ साथ घर- घर प्रचार भी कर रही है. दिल्ली 70 में आज बात करेंगे राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र की सीट की. जानेंगे पॉश इलाके राजौरी गार्डन में रहने वाले लोगों से आखिर उन्हें कौन सी सरकार चाहिए.