शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बोले अमित शाह- सात पुश्ते लग जाएगी, असम ऐसे नहीं कटेगा

2020-04-25 15

गृहमंत्री अमित शाह ने देशद्रोह केस में गिरफ्तार हुए शरजील इमाम को लेकर कहा कि कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक शरजील ने बोला. चिकन नेट को काट दो, असम भारत से कट जाएगा. सात पुश्ते लग जाएगी, असम इतनी आसानी से नहीं कटेगा. दिल्ली पुलिस ने अब उसे धर लिया है और अब जेल की हवा खिलाने के लिए उसे दिल्ली लाया जा रहा है.

Videos similaires